सेवालाल जयंती 2022
꧁ ll जय माता दीll꧂
आज ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम में पूज्यनीय संत श्री विष्णुजी महाराज बापूजी एवं श्री कैलाश धाम आश्रम के पूज्य महंत श्री राघवानन्द जी महाराज ने बंजारा समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेवालाल जी महाराज जी की 283 वीं जयंती के पावन अवसर पर मारुगढ़ स्थित ॐ शक्ति सेवाधाम आश्रम में विधिविधान से मनाई, सर्व प्रथम दोनों ही संतो द्वारा संत श्री सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर भोग लगाया उसके बाद बंजारा समाज के युवकों द्वारा मारुगढ़ से झिरन्या नगर तक शोभायात्रा यात्रा (रैली) निकाली गई।बंजारा समाज के युवा एवं वरिष्ठ द्वारा झिरनिया नगर में मुख्य चौराहे पर संत सेवालाल महाराज जी का मुख्य चौराहे का नामकरण सेवालाल महाराज के नाम पर किया गया जिसमें परम पूजनीय संत श्री विष्णु जी महाराज बापूजी व पूज्य संत राघवा आनंद जी महाराज के द्वारा भूमि पूजन कर सेवालाल चौक से नगर में सेवालाल महाराज जी की पैदल पदयात्रा निकाली गई
Comments
Post a Comment
꧁ ll जय माता दीll꧂