꧁ ll जय माता दीll꧂

हमारा जन्म ही सेवा के लिए होता है
श्री ॐ शक्ति साई सेवाधाम आश्रम की ओर से प.पु. बापुजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज धन्य है हमारा जीवन जो सदगुरु स्वरुप गुरु रूप में आपकी प्राप्ति हुई।

आपने अध्यात्म से परे ईश्वर तक पहुचने के एक मार्ग का निर्माण किया है जिसे प्रेम कहते है
बापुजी के दर का सवाली कभी मायूस नहीं होता है, 
वो बाग भी खिलते हैं जहां माली नहीं होता है, 
बाबा लुटाते रहते हैं अपनी रहमतों को जमाने भर पर, 
मेरे बाबा का खज़ाना कभी खाली नहीं होता है, 
बाबा मेरी इबादत का सिलसिला इस कदर परवान
चढ़ गया है, अब जहाँ- जहाँ सिर झूकाया, 
मेरे बाबा वहाँ- वहाँ नजर तू आया मेरे यारा।

*꧁ ll जय माता दीll꧂*
🎂🎂🎂🎂🎂🎂


Comments

Popular posts from this blog