꧁ ll जय माता दीll꧂ गुरुपूर्णिमा महोत्सव २०१९ गुरु स्वयं को मिटाकर अपने शिष्यों का भविष्य बनाते है आस्था विश्वास और समर्पण का नाम है गुरु, -जीवन दाता जीवन देता है, जन्मदात्री जन्म देती, लेकिन गुरु जीवन जीने का मार्ग परस्त करते है, ज्ञान बुद्धि, और संस्कारों से परिपूर्ण करने का कार्य एवं परमात्मा से जोड़ने का एक सच्चा माध्यम है गुरु, गुरु की महिमा का बखान करना या उसकी व्याख्या करना असंभव है, स्वयं श्री हरि ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए खुद से भी बढ़कर गुरु को बताया है। गुरु अंधकार में प्रकाश का स्त्रोत है, उक्त बात श्री ॐ शक्ति साई सेवाधाम आश्रम मारुगड़ में प.पु.संत श्री विष्णुजी महाराज बापूजी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान,गुजरात,हिमाचल प्रदेश, बिहार, से आये अपने शिष्यों से कही। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तो ने गुरु पूजन कर प्रसादी ग्रहण की।