꧁ ll जय माता दीll꧂ ॐ साँई सेवा धाम आश्रम मारुगढ़ द्वारा ब्रह्मलीन पूज्य संत श्री झबरसिंह जी महाराज की स्मृति में पूज्य संत श्री विष्णु जी महाराज बापूजी के सानिध्य में मंगलवार को विशाल जम्मा जागरण का आयोजन हुआ । जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश जी माली एवं महेंद्र सिंह राठौर की मधुरवाणी से भजनों के रूप में समाँ बाँधा । जम्मा जागरण का प्रारंभ महेंद्र सिंह राठौर की मधुर आवाज में गणेश वंदना के साथ हुआ । गायक प्रकाश माली ने भी अपनी मधुर आवाज में रामदेव बाबा के प्रसिद्ध भजन खम्मा, खम्मा हो म्हारा रुणीचेरा धणिया.... गाकर वातारण भक्तिमय बना दिया । जागरण में अलग-अलग मठों से भी संतो को आमंत्रित किया गया। जम्मा जागरण देर रात तक चलता रहा जिस पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया ।