꧁ ll जय माता दीll꧂ दिनांक 28 मई मंगलवार 2019 को *बंजारा समाज का सामूहिक विवाह में 16 युगल जोड़ो ने लिए सात फेरे, नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश पर पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू ने आशीर्वाद प्रदान किया।* खरगोन-बमनाला में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बंजारा समाज का सामूहिक विवाह संपन्न हुवा, सामूहिक विवाह में 32 ग्रामो से 16 वर वधुओं का विधि विधान से मंत्रोउचारन के साथ भारतीय संस्कृति में विवाह सम्पन्न कराया गया। *इस अवसर पर, पूज्य संत श्री विष्णुजी महाराज "बापूजी" ने अपने आशीष वचन में कहा की बेटियां अनमोल रत्नों से भी बढ़कर है बेटीयों को बढ़ावा देना हर समाज का दायित्व है अगर संसार मे बेटियां न होती तो जग श्मशान भूमि की तरह हो जाता बेटियां तीन कुलो को तारने वाली है, इनसे क्या हुवा प्रेम स्वयं परमात्मा को स्वीकार होता है, हर घर के आंगन में बेटियां होगी तो माँ लक्ष्मी की कृपा उस घर मे निरन्तर बनी रहेगी।* बंजारा समाज का अब तक का यह पंचवा सामूहिक विवाह सम्मेलन था जिसमे इस वर्ष समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। चेतन्य बंजारा समाज समिति ने सभी के प्रति आभार व...